The batting style of former India batsman Virender Sehwag and current wicketkeeper batsman Rishabh Pant is very similar. Like Sehwag, Pant believes in hitting the ball aggressively. However, Pant has not yet emerged as a strong batsman like Sehwag. Sehwag has given Pant some advice on batting in limited overs cricket. Talking about Pant, Sehwag said on Wednesday that Pant needs to work on his shot selection in ODIs and T20 cricket. Sehwag said, Pant has played well in Test matches. He is yet to set himself up for limited-overs cricket. He has to work on his shot selection and after that he will be able to play for the country for a long time.
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बैटिंग स्टाइल काफी हद तक एक जैसी है। सहवाग की तरह ही पंत भी आक्रामक अंदाज में गेंद पर प्रहार करने में यकीन करते हैं। हालांकि पंत अभी सहवाग की तरह एक मजबूत बल्लेबाज के तौर पर नहीं उभर पाए हैं। सहवाग ने पंत को सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाजी पर कुछ सलाह दी है। सहवाग ने पंत के बारे में बात करते हुए बुधवार को बताया कि पंत को वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपने शॉट सेलेक्शन पर मेहनत करने की जरूरत है। सहवाग ने कहा, 'पंत टेस्ट मैचों में अच्छा खेल चुके हैं। उनको सीमित ओवरों की क्रिकेट में अभी खुद को सैटल करना बाकी है। उनको अपने शॉट चयन पर काम करना होगा और उसके बाद वे देश के लिए लंबे समय तक खेल पाएंगे।' सहवाग ने यह बात ऐसे समय में की है जब पंत टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। पंत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जाकर इससे पहले टेस्ट शतक जड़ चुके हैं।
#VirenderSehwag #RishabhPant #INDvsWI